ओबामा की इफ्तार पार्टी
भारतीय नेताओं की तरह ओबामा ने भी व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। हमारे देश में भी सभी पूंजीवादी दल ऐसी नौटंकी करते हैं यहाँ तक कि अल्पसंख्यकों को दो नम्बर के नागरिक बनाने को कृतसंकल्प भारतीय जनता पार्टी तक बड़ी बड़ी इफ्तार पार्टियाँ देती है। किंतु जैसे इफ्तार पार्टी में जाकर भी उनके दोहरे पन को समझने वाले उन्हीं पर हँसते हैं और कमेंट करते हैं वैसे ही भारतीय मूल की विश्व हिंदू परिषद को आर्थिक मदद देने वाली साधना शाह को सलाहकार बनाने वाले ओबामा के साथ भी हुआ होगा। लुक्मा तोड़ते हुये लोग कह रहे होंगे देखो चार बादाम और खजूर खिला कर यह समझ रहा है कि हम सब भूल जायेंगे।
हमारा पाखण्ड चारों दिशाओं में फैल रहा है और लगता है कि हम लोग फिर से पूरी दुनिया में छा जाने वाले हैं भले ही पाखण्ड के जगद गुरू के नाम से जाने जायें, व अपनी जेब में हनुमानजी की पीतल मूर्ति रखने वाले ओबामा हमारे श्री चरणों में बैठ कर हनुमानचालीसा का पाठ करते नजर आयें। संभावनाएं उज्जवल हैं। वैसे अभी तक पता नहीं चल सका है कि हमारे दिल्ली के दोस्तों ने ओबामा के चुनाव के दौरान जो विशाल मूर्ति ओबामा को भेजी थी वह उन्होंने व्हाइट हाउस में स्थापित करायी या नहीं! किसी को पता हो तो बताना।
भारतीय नेताओं की तरह ओबामा ने भी व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। हमारे देश में भी सभी पूंजीवादी दल ऐसी नौटंकी करते हैं यहाँ तक कि अल्पसंख्यकों को दो नम्बर के नागरिक बनाने को कृतसंकल्प भारतीय जनता पार्टी तक बड़ी बड़ी इफ्तार पार्टियाँ देती है। किंतु जैसे इफ्तार पार्टी में जाकर भी उनके दोहरे पन को समझने वाले उन्हीं पर हँसते हैं और कमेंट करते हैं वैसे ही भारतीय मूल की विश्व हिंदू परिषद को आर्थिक मदद देने वाली साधना शाह को सलाहकार बनाने वाले ओबामा के साथ भी हुआ होगा। लुक्मा तोड़ते हुये लोग कह रहे होंगे देखो चार बादाम और खजूर खिला कर यह समझ रहा है कि हम सब भूल जायेंगे।
हमारा पाखण्ड चारों दिशाओं में फैल रहा है और लगता है कि हम लोग फिर से पूरी दुनिया में छा जाने वाले हैं भले ही पाखण्ड के जगद गुरू के नाम से जाने जायें, व अपनी जेब में हनुमानजी की पीतल मूर्ति रखने वाले ओबामा हमारे श्री चरणों में बैठ कर हनुमानचालीसा का पाठ करते नजर आयें। संभावनाएं उज्जवल हैं। वैसे अभी तक पता नहीं चल सका है कि हमारे दिल्ली के दोस्तों ने ओबामा के चुनाव के दौरान जो विशाल मूर्ति ओबामा को भेजी थी वह उन्होंने व्हाइट हाउस में स्थापित करायी या नहीं! किसी को पता हो तो बताना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें