व्यंग्य
पितृ पक्ष में गरबा डांस का प्रशिक्षण लेने के दुष्परिणाम
जिस पितृ पक्ष में बाज़ार से खरीदारी नहीं की जाती ] पुरुषों द्वारा दाढी बनाने से लेकर अनेक प्रिय काम त्याग दिए जाते हैं तथा बामनों और कौओं को सुस्वाद पकवान खिलाये जाते हैं उस पितृ पक्ष में बड़े बड़े सेठों के अखबारों द्बारा उदारता से पैसा खर्च कर सकने वाली महिलाओं को गरबा नाचने का महंगा प्रशिक्षण दिया जाता है । ऐसे पवित्र पक्ष में गरबा नाचने पर ऊपर से पानी पीने के लिए उतरे पुरखे नाराज हो सकते हैं और वे महिलाओं को शाप दे सकते हैं जिससे उनके पति पुत्र प्रेमी प्रशंसक आदि को पीलिया हो जाने का खतरा है . सावधान रहें और फिर भी अगर गरबा सीखने के लिए जाएँ इन्तेर्नेटी महाराज का पुन्य स्मरण करती रहें पाप कम होगा
आचार्य वीरेंद्र महाराज
बढ़िया है।
जवाब देंहटाएं